IND vs SA: KL Rahul to Navdeep Saini, 5 players who could make it big in T20 WC 2020 |वनइंडिया हिंदी

2019-09-12 90


India and south Africa will lock horn on 15th Sept in upcoming T20 Series. First T20 match is going to be played at Dharmshala stadium. Both the teams has already announced their for T20 series. Virat Kohli will lead team india in T20 series. Also, Hardik Pandya joined team since world cup Semifinal defeat. Shreyas Iyer, Navdeep Saini, Deepak chahar are some of the young brigade are in the squad, Who could make big it in T20 World cup 2020.

15 सितम्बर से साउथ अफ्रीका का भारत दौरा शुरू होने वाला है. जहाँ अफ़्रीकी टीम पहले तीन मैचों की टी20 सीरिज में कोहली सेना से लोहा लेने उतरेगी. इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरिज भी खेली जाएगी. रविवार को पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच मोहाली और बेंगलुरु में खेला जाएगा. आगामी टी20 क्रिकेट विश्वकप को ध्यान में देखते हुए भारत के लिए ये टी20 सीरिज काफी अहम होने वाला है. चूँकि, इस सीरिज से कुछ हद तक भारत को विश्वकप टीम मिल जाएगी. तो आइये आपको बताते हैं, उन 5 खिलाडियों के बारे में जिनपर होंगी टी20 सीरिज में निगाहें

#INDvsSA #KLRahul #NavdeepSaini #DeepakChahar